Phone Pe se Loan Kaise Le – फ़ोन पे से लोन कैसे लेते है

Phone Pe se Loan Kaise Le: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस SimpleJb.in Site में. आज हम इस लेख में Phone Pe App Se Loan Kaise Le इसके बारेमे डिटेल में जानने वाले है. आप भी Phone Pe aap se आसानी से loan ले सकते है.

Phone Pe se Loan Kaise Le

कई बार आप सभी लोगो को पैसो का कम होता है, तो आपको लोसन की आवश्यकता पड़ती है. मगर आपको कई बार Loan नही मिल पाता है. लेकिन आज हम आपको आसानी से Phone Pe App से Loan लेने के बारेमे बताने वाले है. इस लेख में हम आपको Phone Pe Loan पर क्या Commision होता है यह सभी जानकारी देने वाले है.

Table of Contents

Phone Pe App क्या है? – फ़ोन पे के बारेमे जानकारी

फ़ोन पे एक ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करने का App है. फ़ोन पे से आप कभी भी अपने दोस्तों को आसानी से पैसे भेज सकते है. साथ ही जब भी आप Phone Pe से अपने मित्र को पैसे भेजते है तब आपको Rewards के रूप में कुछ पैसे दिए ज्याते है. जिसका इस्तेमाल आप अपना recharge करने के लिए कर सकते है. या फिर Online Shopping भी कर सकते है.

Phone Pe आप को भारत का सबसे बड़ा Transaction App कहा ज्याता है. साथ ही यह App Use करने के लिए बहुत ज्यादा सिंपल है.

Phone Pe App लोन कैसे देता है?

आप सभी लोग Phone Pe से लोन लेना चाहते है मगर आपको पता होना चाहिए की फ़ोन पे लोन कितना देता है. और फ़ोन पे से लोन कैसे लेते है. अगर आपको Phone Pe से Loan लेने की सभी प्रकिया मालूम पद गयी तो आप आसानी से लोन ले सकते है.

सबसे पहले आपको एक बात बता दू की फ़ोन पे कभी भी आपको लोन नही देता है. फ़ोन पे की खुद की कोई भी Loan Service नही है. मगर फ़ोन पे आपको Flipkart App के माध्यम से लोन देता है. क्योकि Phone Pe और Flipkart ने लोन देने की साज़ेदारी की है. जिसके माध्यम से वह आपको लोन देता है.

क्या Phone Pe से लोन लेना सही होता है?

अब कई बार लोग लोन लेने से घबरा ज्याते है. क्युकी कई सारी कंपनी लोन के नाम पर गलत काम करती है. मगर आप सभी को बता दे की Phone Pe यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है. आप इस कंपनी की सहायता से आसानी से लोन सुविधा का फायदा ले सकते है. यह कम्पनी RBI द्वारा रजिस्टर्ड मानी ज्याति है.

Phone Pe से कितने रुपये तक लोन मिलाता है?

दोस्तों आप किसी भी Application से Loan लेने से पहले उस Application के बारेमे जानकारी जान लेना जरुरी होता है. अगर आपको Phone pe App से Loan कितने रुपये का मिलता है ये नही पता तो चलये जानते है.

Phone Pe आपको मिनिमम 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक Loan देता है. इसके बिच में आपको कितना भी लोन चाहिए तो आप आसानी से Phone Pe से ले सकते है.

Phone Pe आपको कितने दिनों के लिए Loan देता है?

दोस्तों कई बार आप Phone Pe जैसे Application से Loan ले लेते है. मगर यह लोन आपको कब वापस देना है यह आपको नही पता चलता है. जिससे आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. तो आपको बता दू की Phone Pe में आपको 6 महीनो से लेकर 12 महीनो तक loan की सुविधा दी ज्याति है.

Phone Pe Loan पर कितना ब्याज होता है?

बहुत सारी कंपनी आपको 5% से 50% ब्याज तक loan देती है. जो की बहुत ज्यादा बढ़ ज्याता है. मगर दोस्तों आपको बता दू की अगर आप फ़ोन पे से लोन लेते है तो आपको 0% ब्याज देना होता है. मतलब अगर आपने 45 दिनों के भीतर फ़ोन पे को पैसे दिए तो आपको कुछ भी ब्याज नही लगता है. मगर आपको अगर इससे ज्यादा वक्त चाहिए तो आपको १ साल का 18% ब्याज देना होता है.

Phone Pe किन प्रकार के Loan देता है?

Phone Pe किन प्रकार के Loan देता है?

दोस्तों आप सभी को बता दू की फ़ोन पे आपको सभी प्रकार के लोन सुविधा देता है, जिसमे आपको –

  • Personal Loan (पर्सनल लोन)
  • Buisness Loan (बिजनेस लोन)
  • Instant Loan (इंस्टेंट लोन)
  • EMI Loan

Phone Pe से पर्सनल लोन कैसे ले?

फ़ोन पे से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है, आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको वह लोन के बारेमे पूछा ज्याता है. जिसमे आपको Perosnal Loan के लिए अप्लाई करना होता है और आपको आसानी से Personal Loan दिया जाएगा.

क्या Phone Pe Buisness Loan देता है?

जी हां, फ़ोन पे आपको आपका कोई भी बिसनेस शुरू करना है तो लोन देता है. इसके लिए आपको कुछ भी कंडीशन की जरूरत नही होती है. आप आसानी से Phone Pe की मदत से Buisness Loan ले सकते है.

Phone Pe से Instant Loan?

फ़ोन पे आपको बिसनेस लोन, पर्सनल लोन देता है. तो पर्सनल लोन भी जरुर देता होंगा, जी हां फ़ोन पे Personal Loan भी देता है. आप आसानी से फ़ोन पे से पर्सनल लोन ले सकते है.

Phone Pe से EMI Loan?

जी हां, अगर आपने फ़ोन पे से लोन लिया और आपको वह लोन EMI से पे करना है तो आप आसानी से कर सकते है.

Phone Pe का इस्तेमाल क्या है?

फ़ोन पे का के बहुत सारे अलग अलग features है, साथ ही कुछ फीचर के बारेमे हमने आपको निचे बताये है.

  • Phone Pe यह एक Online Money Transaction App है.
  • Phone Pe से आप कभी भी Online Money Transfer कर सकते है.
  • फ़ोन पे में आपको लोन की सुविधा भी मिलाती है.
  • आप सभी प्रकार के लोण आसानी से ले सकते है.

Phone Pe Loan Features

बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आता है की हम फ़ोन पे से ही लोन क्यों ले? फ़ोन पे लोन के फीचर क्या है? तो चलिए जानते हैकुछ Phone Pe Loan Features के बारेमे –

  1. Phone Pe App की मदत से आप एकदम फ़ास्ट से लोन ले सकते है.
  2. अगर आप अपना लोन 45 दिनों के अन्दर वापस करते है तो आपको 0% ब्याज देना पड़ता है.
  3. फ़ोन पे में आपको कुछ भी लीगल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है.

Phone Pe App की मदत से लोन क्यों ले? (Phone Pe se Loan Kaise Le)

दोस्तों आपका मानना होंगा की दुनिया में बहुत से एप्लीकेशन है और बहुत सारे bank Loan देती है. तो हम फ़ोन पे से लोन क्यों ले?इसके लिए हमने आपको कुछ बाते बतायी है जिसमे हमने आपको Phone Pe से लोन लेने के फायदे बताये है.

  1. आप फ़ोन पे से लोन लेते है तो आपको कही पर भी नही ज्याना होता है, आप आसानी से घर बैठे अपना लोन ले सकते है.
  2. Phone Pe के माध्यम से आपको बिल्कुल फ्री लोन मिलता है.
  3. अगर आप Phone Pe से Loan लेते है तो उसमे आपको 0% ब्याज देना होता है.
  4. आप कभी भी अपने लोन को वापस कर सकते हो.
  5. फ़ोन पे आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन देता है.
  6. Phone Pe से आप ज्यादा राशी लोन के रूप में ले सकते है.

Phone Pe Loan के लिए किन चीजो की जरूरत है?

Phone Pe Loan के लिए किन चीजो की जरूरत है?

आप किसी भी प्रकार का लोन लेते है तो आपको आपके स्सभी जानकरी देनी जरुरी है, लेकिन Phone Pe Loan के लिए क्या जरुरी है, ये हम इस पोस्ट की माध्यम से जानते है.

  1. सबसे पहले आप भारतीय होने चाहिए, तभी आपको Loan दिया जाएगा.
  2. आपकी उम्र 18 साल से 59 साल तक होनी चाहिए.
  3. आपके पास कुछ न कुछ Income होना जरुरी है.
  4. अगर आप महीने की कमी करते है तो आपको जल्द लोन दिया जाएगा.

Phone Pe loan Identity Proof

Phone Pe loan Identity Proof

loan लेते समय आपको आपका Identity Proof बहुत जरुरी होता है, मगर फ़ोन पे में आपको सिर्फ २ चीजो की जरुरत होती है.

  1. ID Proof (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  2. Bank Documents (आपके बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है)

Phone Pe से Loan कैसे ले?

सबसे मुक्य सवाल यही है की आप Phone Pe से loan कैसे ले. तो चलिए जानते है कुछ Steps जिसके माध्यम से आप आसानी से Phone Pe से लोन ले सकते है.

  1. Step 1:- सबसे पहले आपके पास फ़ोन पे Application होना जरुरी है. अगर आपके पास Phone pe नही है तो आप आसानी से Play Store से Download कर सकते है.
  2. Step2:- अब आपको Phone पे App में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होंगा. (नोट:- आपका जो भी नंबर बैंक खाते से जुड़ा है उसे ही आप रजिस्टर करे)
  3. Step 3:- अब आपको Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा.
  4. Step 4:- दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया है की फ़ोन पे खुद से लोन नही देता है इसके लिए आपको Flipkart Application की जरुरत होती है.
  5. Step 5:- आप को प्ले स्टोर पर जाकर Flipkart Application डाउनलोड करना होंगा.
  6. Step 6:- अब जिस नंबर से आपने Phone pe पर अकाउंट खोला है उसी नंबर से Flipkart को लॉग इन करना होगा.
  7. Step 7:- अब Flipkart में आपको Flipkart Pay Later पर अपना अकाउंट बनना होंगा.
  8. Step 8:- आपको फिरसे Phone pe App में ज्याना होंगा.
  9. Step 9:- अब Phone Pe App में सबसे निचे आपको My Money का सेक्शन दिखाई देता है.
  10. Step 10:- My Money के Section पर जाकर आप आसानी से Phone Pe Loan ले सकते हो.

Phone Pe से लिया हुवा Loan Return कैसे करे?

दोस्तों जैसे ही आपने Phone Pe App से Loan लिया है, उसी प्रकार आपको फ़ोन पे App में Loan Repayment करने के लिए दिया गया है. आप जब भी फ़ोन पे App में ज्याते है. वाही आपको निचे Loan Repayment का Option दिखाई देता है. जिससे आप आसानी से लोन Replace कर सकते है.

Phone pe से लिया Loan का इस्तेमाल कहा करे?

दोस्तों हमारा आपसे यह अनुरोध है की आपको जरुरत होने पर ही आप लोन ले. आप इस लों का इस्तेमाल आपके अच्छे कामो के लिए कर सकते है.

  • अगर आपको अपने मोबाइल के लिए रिचार्ज करना है तो इस लोन का इस्तेमाल करे.
  • अगर आपको कुछ ऑनलाइन शौपिंग करनी है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है.
  • आपको कुछ चीजे खरीदनी है तो इस्तेमाल करे.
  • अगर आपको किसी को पैसे देना है तो भी आप Phone Pe Loan का इस्तेमाल कर सकते है.
  • आपको Smartphone लेना है तो आप Phone Pe Loan का इस्तेमाल कर सकते है.

Phone Pe Loan Customer Care Number

अगर आपको लोन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप आसानी से Phone Pe Customer से बात कर सकते है. Phone pe आपको 24 hr सुविधा देता है.

080-68727374 / 022-68727374

FAQs On Phone Pe Loan

Q1. क्या हम Phone Pe Loan Status चेक कर सकते है?

जी हां, लोन लेने के बाद ही आप आसानी Phone Pe Loan Status Check कर सकोगे.

Q2. क्या Phone Pe 1 lakh rs तक लोन देता है?

जी नही, मगर अगर आप Phone Pe Customer से बात कर लेते है तो आप 1 लाख तक लोन ले सकते हो.

Q3. किसी और बैंक से Loan लिया और repayment Phone Pe से किया तो क्या होता है?

जरुर, आप किसी और बैंक की क़िस्त फ़ोन पे से दे सकते हो.

Conclusion

हमने आपको उपर Phone Pe se Loan Kaise Le (फ़ोन पे से लोन कैसे लेते है) इसके बारेमे जानकारी दी है. साथ ही Phone Pe से Loan लेने की क्या प्रक्रिया है ये भी हमने आपको बताया है. उम्मीद है की आपको हमारी Phone pe Loan की जानकरी अच्छी लगी होंगी.

अगर आपको Phone Pe Loan के बारेमे कुछ भी सवाल आते है तो आप आसानी से हमे Commnet करके पूछ सकते है, साथ ही आपको कुछ दिक्कत आती है तो आप हमे बता सकते है. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारी Notification On करे साथ ही हमारे Youtube Channel को SubScribe जरुर करे, धन्यवाद..!

18 thoughts on “Phone Pe se Loan Kaise Le – फ़ोन पे से लोन कैसे लेते है”

  1. Hey,
    We can both earn a scratch card for up to ₹75 when you sign up on NiyoX (2-in-1 Savings & Wealth Account) with my code MANIS268 and make any transaction of more than ₹999.
    NiyoX by Equitas SFB is a 0 balance account with a peak interest rate of 7%* p.a.
    Hurry, download NiyoX today https://niyox.page.link/xP8m2sv1C9uTV6c8A *T&C apply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *