online-surveys-se-paise-kamaye-simplejb

Online Survey se Paise Kamaye {Top 5 Best Survey Sites}

नमस्कार दोस्तों..! स्वागत है आपका अपने Simplejb.in ब्लॉग में. आज हम बात करने ज्या रहे Online Survey se Paise Kamaye {Top 5 Best Survey Sites} के बारेमे. आखिर ये Online Surveys क्या है? और online surveys करके paise kaise kamaye? और ऑनलाइन सर्वे Solve कैसे करे? इन सभी सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा.

अक्सर बहुत सारे लोग online part time job search करते है उनमे से ही एक online survey है. कोई भी Students जब भी ऑनलाइन कुछ काम तलाश कर रहा है तो गूगल सबसे पहले ऑनलाइन सर्वे के तरफ ही Search reasult दिखता है.

Online Survey एक ऐसा प्लेटफार्म है जो की आपको आसानी से घर पर बैठकर कुछ Surveys को Solve करके अच्छा Income कर सकते है, आज हम इस पोस्ट survey karke paise kaise kamaye ये बताएँगे. साथ में ऐसी 5 online survey sites की बात करेंगे जो आपको 100% income देंगी. और हम कुछ Payouts भी आपको बताएँगे.

आपको तो पता ही है आज हर चीज़ ऑनलाइन मिलती है आपको कही भी नही ज्याना पड़ता वैसे ही आप घर पर बैठे ऑनलाइन कुछ सवालो का जवाब देकर आसानी से पैसे भी कमा सकते है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन काम की तलाश के सर्च करोंगे तो बहुत सारी Company आपके साथ धोका कर सकती है.

तो उन सभी Company को आप avoid करे और जो हमने आपको निचे बताया है उसी Survey Sites पर जाकर ही अपने काम की शुरुवात करे आपको 100% Profit होंगा साथ ही आपका Time भी waste नही जायेगा. तो चलिए निचे देखते है Online survey karke paise kaise kamaye in Hindi के बारेमे.

Table of Contents

Online Survey क्या होता है ? (What is an online survey?)

दोस्तों आपको तो पता है की दुनिया में बहुत सारी ऐसी Companies है जिनके बारेमे हम नही जानते और ऐसी भी Companies है जिनके बारेमे हम सभी को आसानी से पता होता है.

जब किसी भी Company को उस कंपनी के Product कैसे है और पुरे देश में इस कंपनी को कोण जानता है? इन सभी को देखने के लिए कंपनी अपना एक Online Survey पेश करती है. जो Online survey site के माध्यम से हमारे पास भेजती है.

फिर आपको उस Survey के जवाब देने पड़ते है. फिर आपके जवाब से कम्पनी को अपने product के बारेमे पता चलता है और कंपनी आपको इन सवालो का सही जवाब देने पर पैसे देती है.

Online Survey se Paise Kaise Kamaye in Hindi

आजकल सभी लोग Online काम करके पैसा कमाना चाहते है लेकिन आप सोच रहे होंगे की Online Income करना बहुत ज्यादा Easy है, तो आप गलत है. ऑनलाइन काम करने में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है साथ आपको Time भी देना पड़ता है तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.

Online Survey Karke Paise आप आसनी से पैसे kamaye ज्या सकते है उसके लिए आपको ज्यादा Time भी नही देना पड़ेगा. आप यह काम Part Time की तरह कर सकते है. ऑनलाइन सर्वे में आपको कम्पनी सर्वे प्रदान करती है जिसका आपको जवाब देना पड़ता है. Survey बहुत ही Easy होता है आप आसानी से Solve कर सकते हो.

हम आपको निचे कुछ Online सर्वे के सवाल बताएँगे जिसे देखकर आप आसानी से Survey Solve कर सकेंगे. आपको कुछ भी दिक्कत नही होंगी, लेकिन आप जो भी Survey के जवाब दे रहे हो सभी जवाब आप्कोसाही देने होंगे तो ही आप Survey में सेलेक्ट हो सकते हो. सभी Surveys में आपको कुछ sawaalo ka jawaab dekar ही पैसे कमा सकते हो.

Online Survey Questions Example (sawalo ke jawab dekar paise kaise kamaye)

  • सवाल :- आपकी आयु क्या है? (How old are you?)

जवाब :- ——-

  • सवाल :- आप किस शहर में रहते हो ? (In which city do you live?)

जवाब :- ——-

  • सवाल :- आप किस कम्पनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हो? (In Which company mobile do you use?)

जवाब :- आपको जवाब में कंपनी के नाम दिए होंगे उनमे से आपको सेलेक्ट करना होता है.

ऐसे ही आपको बहुत सारे सवाल मिलेंगे जिसमे आपको कुछ सवाल के जवाब अच्छे से समजकर भी देने पड़ते है अगर आप किसी भी सवाल का जवाब देने में गलती कर देते हो तो आप Survey से Disqualified हो ज्याते हो फिर आपको उस survey में काम करने नही मिलेगा.

अब आपको सवाल समज में आ गए होंगे अब हम आपको निचे ऐसे 5 survey sites के बारेमे बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से online paise kama sakte हो.

Top 5 Survey sites जिससे आप आसानी से Online paise कमा सकोगे (Top 5 Best Survey sites you can easily get online earn money)

Note:- कृपया ध्यान दे की हमने जो Online survey sites आपको बताई है उन्हें ही इस्तेमाल करे क्युकी अगर आप अन्य किसी भी Sites की तरफ जायेंगे तो वह साईट आपसे काम करवा लेंगे लेकिन आपको पैसे नहीं दिए जायेंगे, आपको फसाया ज्या सकता है.

अगर आपने Google पर online surveys to earn money इस प्रकार keyword search करते है तो आपको बहुत सारे Search reasults मिलेंगे. जिनमे आपको बताया जाएगा की आपको 100% income होगा, तो वह लोग आपको फ़साने की कोशिश में लगे है.

अगर आपको काम करना ही है तो मैंने आपको निचे Online Survey sites के साथ साथ Income proof भी दिया है जिसे हमने Use किया है उसे ही आप इस्तेमाल करे और अच्छे खासे पैसे कमाए जिससे आपका कोई नुकसान न हो. तो चलिए देखते है.

Top 5 Sites जिससे आप Online Survey se paise कम सकते है

1. LifePointspanel.com

अगर आप नये है तो आपको इस LifepointsPanel Online Survey sites को Use करना चाहिए क्युकी यह एक ऐसी सर्वे साईट है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकोगे.

LifePoints Panel के बारेमे जानकारी :-

Lightspeed के नाम से ही LifepointsPanel कंपनी की शुरुवात हो गयी थी. Litespeed यह एक बहुत ही पुराणी कंपनी है जो की लोगो की सहायता करने के लिए बनायीं गयी थी, और कंपनी बहुत पुरानी होने के साथ बहुत ही TRusted कंपनी है.

LifePoints Panel Company पुरे दुनिया की 70 देशो में स्तित है और उनके दुनियाभर में 5,000,000 से भी ज्यादा लोग इस कंपनी से जुड़े है. यह कंपनी के प्रोडक्ट को Online Survey के माध्यम से लोगो तक पहुच्याती है और लोगो की पसंद नापसंद की जाँच करती है.

इस कंपनी में आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई भी फ्रॉड नही होता है साथ ही Lifepoints panel आपके Privecy policy की भी सुरक्षित जांच रक्ति है ताकि आपको कोई भी नुक्सान न उठाना पड़े. आप निचे दिए Link से ही ज्वाइन करे.

Lifepoints Panel Surveys :-

अब आपको लग रहा होंगा की Surveys कैसे आयेंगे? तो आपको बता दू की LIfepoints panel Daily 5-6 online surveys आपको देती है जो की 25 points से लेकर 100 points के बिच में रहते है. सभी Lifepoints survey बहुत आसन होते है लेकिन उनका आपको सही जवाब देना पड़ता है.

Lifepoints Panel Payout :-

company के Payout की बात करे तो यह कंपनी आपको आसानी से पेआउट देती है. इस कंपनी में आपको Paypal, amazon gift card, Flipcart Gift card, Bookmyshow Voucher, etc जैसे बहुत सारे payment Options मिल ज्याते है.

अगर आपको Payout करना है तो आप 300 rs से अपना पेमेंट निकल सकते है. आपको 300rs का Amazon Voucher दिया ज्याता है जिसे आप Amazon app में इस्तेमाल कर सकोंगे. अगर आपको अपने Bank account में पेआउट निकलना है तो आपको Paypal app का option भी दिया गया है.

Lifepoints Panel Payment Proof :-

Lifepoints-panel-rewards-payment-proof-online-surveys-se-paise-kamaye

2. The Panel Station

बहुत कम समय में थोडा ज्यादा टाइम देकर ghar baithkar online surveys sovle karke paise kamana है तो आप जल्दी से Panel Station को join कर ले. क्युकी यह सबसे बेस्ट तरीका है जो आपको आसानी से income दे सकता है और panel station में आपको कम points में ज्यादा income मिलता है.

The Panel Station के बारेमे जानकारी :-

अगर हम The panel station की बात करे तो यह ज्यादा पुरानी कंपनी नही है लेकिन वक्त के साथ साथ ये बहुत आगे ज्या रही है. The panel station का काम यही है की वह ब्रांड्स को लोगो तक पहुच्याने में सभी कंपनी की मदत करती है.

The panel station का कहना है की “आपकी आवाज, हमारा पैनल, बेहतर ब्रांड!” इस तरीके से ही यह लोगो के दिलो पर राज करने वाली एक बहुत ही जबरदस्त कंपनी है. पैनल स्टेशन के करीब 3.11 million से ज्यादा लोग जुड़े है और panel station हर साल इन सभी को $2 Million से भी ज्यादा भुगतान करती है.

अब आप सोच रहे होगे की The panel station भुगतान क्यों करती है? तो आपको बता दू की The panel station से Amazon, Flipcart, Paytm, JB Hi-Fi etc. जैसी बड़ी कंपनी जुडी है जो Panel station के ग्राहकों से अपने प्रोडक्ट के बारेमे रे लेती है और पैनल स्टेशन को भ्हुग्तन करती है फिर उसमे से कुछ प्रतीषद पैनल स्टेशन आपको देती है.

आप Google Play store से the Panel Station app भी इनस्टॉल कर सकते है. जिससे आप आने मोबाइल में भी Surveys solve कर सकते है.

The Panel Station में काम कैसे सुरु करे :-

अगर आप पैनल स्टेशन में काम करना कहते हो तो यह बहुत ही ज्यादा सिंपल है आपको निचे दिए हुए लिंक पर जाकर रजिस्टर करना पड़ेगा बाद में आपको आपना अकाउंट बनाना पड़ता है फिर आपको अपनी कुछ जानकारी देनी पड़ती है.

अगर ज्वाइन करते समज आप मेरा Refferal Code use करते हो तो आपको 500 points फ्री में दिए ज्याते है. मेरा Refferal code 0OCCS6 है. ये इस्तेमाल करना न भूले.

the-panel-station-join-link

How it Works

How-it-works-the-panel-station-onlien-surveys-se-paise-kamaye

The Panel Station Surveys :-

अगर आप पैनल स्टेशन ज्वाइन कर लेते है तो रोजाना आपको करीब 7-8 Online surveys मिलेंगे जो की करीब 100-1500 points के बिच में होते है. आप ने पैनल स्टेशन पेंट्स को मेरे Refferal code से ज्वाइन किया तो आपको 500 points फ्री मिलेंगे साथी ही आप ने अपना प्रोफाइल कम्पलीट करने पर आपको 1200 points profile complete करने के मिल ज्याते है.

Panel Station Payouts :-

अब सभी पेआउट की बात करेंगे तो आप 3000 Points को reedem कर सकते हो जिसमे आपको 400rs का reward दिया ज्याता है. पैनल स्टेशन में आपको reward लेने की लिए Paytm, amzon, flipcart Etc जैसी बहुत सारी कंपनी मिलती है.

अगर आप reedem कर लेते है तो आपको १० दिनों के भीतर ही आपके मेल पर Reward मिल ज्याता है. और आप आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकते हो.

The Panel Staion Payment Proofs :-

the-panel-station-online-surveys-payment-proof

यह भी पढ़े:-

3. Opinion Bureau

Opinoin Bureau एक बहुत बड़ी Online survey sites है जो की आपको घरबैठे ऑनलाइन सर्वे Solve करने के लिए भुगतान करती है. यह आपको कोई भी प्रॉब्लम आई तो 24*7 मदत करने की कोशिश करते है.

Opinion Bureau के बारेमे जानकारी :-

अगर बात की जाए तो यह कंपनी USA based कंपनी है जो की अलग अलग देशो में अपने कार्य को करती है. यह एक बहुत ज्यादा बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आपको सर्वे के साथ साथ Polls भी दिए ज्याते जिनका जवाब देकर भी आप आसानी से कम सकते है.

यह Best Paid Survey Sites है जो की USA में सबसे उपर मानी ज्याति है. लेकिन इंडिया में इस साईट पर आपको ज्यादा Online survey नही आयेंगे आपको यहाँ Daily poll मिलते है जिनका जवाब देकर आप आसानी से कम सकते हो. आपको एक पोल का जवाप देने के लिए 10 points दिए ज्याते है.

इस Company का कहना है की “अपनी रे दे और अपनी रे से फर्क पड़ने न दे” यह कंपनी काम है.

Opinion Bureau Survey Join कैसे करे :-

अगर आप Online Survey se Paise Kaise Kamaye ये सोच रहे हो तो आप अभी यह सर्वे निचे दिए गए लिंक पर जाकर ज्वाइन करे जिससे आपको आसानी से Join सकोगे.

आपको निचे दिए Join Button पर Click करना है और ज्वाइन हो ज्याना है फिर आपको अपना प्रोफाइल कम्पलीट करना है तो आपको 100 rs मिल ज्याते है. अगर आपने पूरी डिटेल्स से प्रोफाइल Complete किया तो आपको 25rs और मिलिगे.

opinion-bureau-online-survey-join-link

Opinion Bureau Surveys & Polls :-

अगर आप Opinoin Bureau से Online Surveys करना चाहते हो तो यहाँ आपको Surveys बहुत ही कम मिलते है. आपको Opinoin Bureau Polls का जवाब देकर आसानी से कमाई कर सकते हो. आपको यहाँ रोज Polls देखने मिलते है जो की एक poll 10 points के बराबर होता है.

opinion-bureau-polls-simplejb

Opinion Bureau Payouts :-

आपको 7 दिनों के अन्दर आपके reedem किया payout दिया ज्याता है. अगर आपके 500 पॉइंट्स पुरे हो ज्याते है तो आपको 250rs का पेआउट मिल ज्याता है. जो की आप Paytm, Flipcart से निकाल सकते हो.

Opinion Bureu Payment Proof :-

opinion-beaureu-payment-proof

4. Univox Community

बहुत ही बढ़िया Online Survey company है जो आसानी से भुगतान करती है साथ ही बहुत ज्यादा मदत भी करती है. ghar bahithe online survey se paise kamane का यह बहुत ही सरल तरीका माना गया है. अगर आप Company के review देखोगे तो आपको पता चल जायेगा.

Univox Community के बारेमे जानकारी :-

यह एक US based online Survey Platform company है जो लोगो को सर्वे प्रधान करती है और अगर लोग अच्छे से Survey Solve करते है तो उन्हें भुगतान करती है.

कंपनी का कहना है की वह सिंपल तरीके से Online Survey se Paise Kaise Kamaye इस बारेमे लोगो की मदत करती है, साथ ही अलग अलग Gift card के through आपको पेमेंट भी करती है.

Univox Community join कैसे करे :-

अगर आप भी Univox Community ज्वाइन करना चाहते है तो आपको सिम्पली Univoxcomunity.com पर जाकर register करना होता है. फिर आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. आप ने जैसे ही ज्वाइन किया आपको 200 Points Free में दिए ज्याते है.

Univox Community में आपको Refferal Program भी दिया है. अगर आप अपने मित्र को अपने लिंक से ज्वाइन करते हो तो आपको 100 points मिलते है और आपके मित्र ने कोई Survey Complete किया तो उसका 10 points आपको दिया ज्याता है.

univox-community-online-survey-join-link

Univox Community Surveys & Polls :

online survey se paise kamane की बात करे तो यह सबसे ज्यादा Surveys provide करती है. Univox Community आपको रोजाना 10-20 से ज्यादा surveys देती है. आप आसानी से Survey solve कर सकते हो आपना income generate कर सकते हो.

Surveys के साथ Univox Community Poll भी देती है. जो की आपको रोजाना दिए ज्याते है अगर आप एक पोल का जवाब देते हो तो आपको 3 points दिए ज्याते है.

Univox Community Payment Proof :

univox-community-payment-proof

5. Telly Pulse

Telly pulse आपको Online survey भेजने वाला एक छोटा प्लेटफार्म है, लेकिन यह प्लेटफार्म opinion Company की एक ब्रांच माना ज्याता है. आपको यह Online surveys प्रधान करता है.

Telly Pulse के बारेमे जानकारी :-

अगर telly pulse की बात करे तो यह Opinion कंपनी की एक छोटी ब्रांच मानी ज्याति है जो बहुत ही आचे तरीके से आपको surveys प्रधान करती है जिसका आप आसानी से जवाब दे सकते हो.

TellyPulse में आपको 500 कंपनी का मिश्रण दिखता है जो की आपको surveys भेजकर आसानी से कमाने में मदत करता है, telly pulse में 1 मिलियन मेम्बर होने का दावा करते है.

वैसे Telly Pulse एक बहुत बड़ी Market Reaserch company से एक है जो की 2016 में शुरू की गयी है. TellyPulse यह Us based कंपनी में से एक ब्रांच मानी ज्याति है.

Telly Pulse Join कैसे करे :-

आप Tellypulse.com पर जाकर आसानी से ज्वाइन कर सकते हो. ज्वाइन होने के बाद आपको कुछ सवाल पूछे जाते है जो की आपके प्रोफाइल को कम्पलीट करने के लिए होते है. एक बार आपका Profile Complete हो जाए तो आपको Surveys दिए ज्याते है.

telly-pulse-online-survey-join-link

Telly Pulse Surveys :-

यहाँ आपको Survey आसानी से मिलते है और एक Survey के आपको 25-75 rs के बिच में दिए ज्याते है. अगर आप tellypulse सर्वे को पूरा Solve करते है तो ही आपको आपका भुगतान दिया ज्याता है. यहाँ आपको Tellypulse Online Surveys बहुत कम मिलते है लेकिन Income ज्यादा होता है.

Telly Pulse Payouts :-

यहाँ आपको Flipcart Gift voucher, BookmyShow Voucher से भुगतान किया ज्याता है. आप यहाँ 105 rs से लेकर 500rs का पयोत निकल सकते हो जो आपको १० दिन के अंदर मिल ज्याता है.

Telly Pulse Payment Proof :-

Telly-pulse-payment-proof

Conclusion :-

अब आपको समज गया होंगा की online survey Se paise kamaye ज्याते है. अगर आपको हमने लिखी हुई इस Online Survey se Paise Kamaye {Top 5 Best Survey Sites} इस पोस्ट में कुछ भी शिकायत है तो आप हमे संपर्क करे या फिर हमे कमेंट्स करके बताये.

अगर आपको Online Surveys join करने के लिए कोई भी Problem ज्याति है तो आप निचे Comments करके बता सकते है, या हमें Mail के जरिये भी पूछ सकते है. हम आपकी शंका का संधान करने की पूरी तरह कोशिश करेंगे, शत ही इनका हल भी आपको बता देंगे. धन्यवाद् ..!

यह भी पढ़े:-

Online Surveys के बारेमें कुछ सवाल जवाब 

सवाल :- क्या Online surveys से हमारी Personal Information को कुछ खतरा होता है?

जवाब :- नही..! आपको किसी भी प्रकार की आपकी Information नही पूछी ज्याति है. अगर आपको कोई भी Survey में आपकी Personal Information पूछी जाए तो आप उस survey का जवाब ना दे.

सवाल :- क्या हम Mobile से Surveys कर सकते है?

जवाब :- जी हां..! आपके पास मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन हो तो आप Online Surveys se paise आसानी से kama सकते है.

सवाल :- दिन में हम कितने Online surveys कर सकते है?

जवाब :- ये आपके उपर निर्भाव है.

सवाल :- कंपनी ने पेमेंट नही दिया तो क्या करे?

जवाब :- हमने आपको जो उपर कंपनी बताई है उनके माध्यम से आप काम करोगे तो आपको 100% पेमेंट दिया जायेगा. अगर आपको पेमेंट को देरी हुयी तो आप कंपनी को आसानी से Contact या Mail कर सकते है.

सवाल :- online paid Suvey sites काम कैसे करती है?

जवाब :- Surveys यह एक platform है जो की किसी भी बड़े कंपनी के ब्रांड्स को लोगो तक पहुच्याने का जरिया होता है. फिर कंपनी उस प्लेटफार्म को भगतन करती है और वह प्लेटफार्म हमे भुगतान करते है.

सवाल :- online paid survey sites Scam होती है?

जवाब :- जी हां..! ऐसी बहुत सारी वेबसीतेस होती है जो लोगो से काम करके उनको भुगतान नही करती. तो आप बचाकर रहिये जो साईट रियल है उसी साईट के साथ काम करे ताकि आपको कुछ भी नुकसान ना उठाना पड़े.

सवाल :- ऐसी कोनसी Survey sites होती है जो जल्दी पेआउट करती है?

जवाब :- हमने आपको जो साईट के बारेमे बताया है वह सभी जल्दी पयोट्स देने वाली साईट है. अगर आप Univox community का payout निकलते हो तो आपको 1 दिन में ही payment recieve हो ज्याता है.

सवाल :- Online Surveys करके हम कितना income कर सकते है?

जवाब :- ये आपके उपर निर्भाव होता है की आप कितने surveys Solve करते हो और किन कंपनी के साथ काम करते हो.

सवाल :- क्या दुसरे देश की Online Paid Surey sites का इस्तेमाल कर सकते है?

जवाब :- कुछ Survey sites है जो आप इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन कुछ Online paid Survey Sites में आपको location पूछते है.

सवाल :- क्या एक मोबाइल में एक ही कंपनी के 2-3 Survey Account बना सकते है?

जवाब :- जी नहीं…! क्युपाया आप ऐसी गलती ना करे क्युकी इससे आपको बहत बड़ा नुकसान हो सकता है इससे आपका अकाउंट ban किया ज्याता है.

सवाल :- हम एक मोबाइल में कितने कंपनी के Surveys Account बना सकते है?

जवाब :- आप जितने चाहे उतने Survey account बना सकते हो. जितने ज्यादा online paid survey sites पर आप काम करोगे उतना ज्यादा income आपको होता है.

हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें Facebook, Twitter, Linkedin

3 thoughts on “Online Survey se Paise Kamaye {Top 5 Best Survey Sites}”

  1. Pingback: What is Affiliate Marketing? | How to start Affiliate Marketing? - SimpleJB

  2. Pingback: घर बैठे मोबाइल से Reffer करके लाखो रुपये कमाए | Top 3 Reffer & Earn App - SimpleJB

  3. Pingback: How to Earn Money from Online Survey | Top 5 Best Survey Sites - SimpleJB

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *