भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य (Major Crops and Producing States of India)

भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य (Major Crops and Producing States of India)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हमारे वेबसाइट में, आज हम इस लेख में भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य (Major Crops and Producing States of India) के बारेमे जानने वाले है.

भारत एक कृषिप्रधान देश है, भारत देश फसलो के मामले में सबसे अग्रेसर माना ज्याता है. मगर आप सभी को यह पता होना चाहिए की भारत की कोंसे राज्य में कोनसी फसल उगती है? अगर आपको इस जानकारी के बारेमे नही पता है तो आपको हम इस लेख के माध्यम से भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य (Major Crops and Producing States of India) के बारेमे डिटेल में बताने वाले है.

Table of Contents

भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य (Major Crops and Producing States of India)

भारत में सभी राज्य में फसल उगाई ज्याति है. भारत यह एक कृषिप्रधान देश है. भारत में कृषि सिंधु घाटी सभ्यता के दौर से की जाती रही है. भारतीय फसलों का वर्गीकरण भिन्न-भिन्न आधारों पर किया जा सकता है. भारत में ज्यादातर घरेलु उत्पादक होता है. भारत विश्व का २१.७ प्रतीषद चावल का उत्पादन करता है. तो चलिए जानते है भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य के बारेमे.

प्रमुख फसलो की उत्पादन में भारत का स्थान

स्थानफसले
पहला स्थानगन्ना, बाजरा, जूट, अरंडी, आम, केला, अंगूर, कसाबा, मटर, अदरक, पपीता और दूध
दूसरा स्थानगेहूँ, चावल, फल और सब्जियाँ, चाय, आलू, प्याज, लहसुन, चावल, बिनौला
तीसरा स्थानउर्वरक

ऋतु आधारित फसले

भारत की अलग अलग ऋतु में अलग अलग फसलो का उत्पादन किया ज्याता है, जिसके बारेमे हमने आपको निचे जानकारी दी है.

  • रबी फसलें : गेहूँ, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, आलू, राई,तम्‍बाकू, लाही, जंई
  • जायद फसलें : कद्दू, खरबूजा, तरबूज, लौकी, तोरई, मूँग, खीरा, मीर्च, टमाटर, सूरजमूखी
  • ख‍रीफ फसलें : धान, बाजरा, मक्‍का, कपास, मूँगफली, शकरकन्‍द, उर्द, मूँग, मोठ लोबिया(चँवला), ज्‍वार, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन,भिण्डी

जीवनचक्र पर आधारित फसले

सभी फसलो की कोई आधारित सीमा होती है. जैसे कोई फसल ३ महीनो तक चलती है तो कोई फसल १ साल तक चलती है. इन सभी जिवंनचक्र पर आधारित फसलो की जानकारी हमने आपको निचे दी है.

  • एकवर्षीय फसलें : धान, गेहूँ, चना, ढैंचा, बाजरा, मूँग, कपास, मूँगफली, सरसों, आलू, शकरकन्‍द, कद्दू, लौकी, सोयाबीन
  • द्विवर्षीय फसलें : चुक्कन्‍दर, प्‍याज
  • बहुवर्षीय फसलें (Perennials) : नेपियर घास, रिजका, फलवाली फसलें

भारत की प्रमुख फसलें और उत्पादक राज्य के नाम

भारत की प्रमुख फसलो के नाम सर्वाधिक उत्पादक राज्यों के नाम
चावल पच्छिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आध्रप्रदेश, बिहार और पंजाब
गेहू उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्तान
बाजरा बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
जौउत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब
ज्वार महाराष्ट्र, कर्णाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान
मूंगफलीगुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
दलहनमध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश
नारियलकेरल, तमिलनाडू,

Conclusion

हमने आपको इस लेख में भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य (Major Crops and Producing States of India) के बारेमे बताया है. उम्मीद है की हमने आपको जो भी जानकारी दी है वह आपको जरुर पसंद आई होंगी.

हमने आपको इस लेख में भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य के बारेमे बताया, अगर आपको इस लेख में कुछ भी दिक्कत आती है तो आप आसानी से हमे Commnet करके पूछ सकते है. हमने दी गयी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप हमारी Notification On करे साथ ही हमारे Youtube Channel को Subscribe जरुर करे. धन्यवाद…!

भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य के उपर कुछ सवाल जवाब

भारत में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें कौन सी है?

भारत में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें – चावल, गेहूँ, मोटे अनाज, दालें, चाय, कॉफी, रबी, खरीफ और ज़ायद, गन्ना, तिलहन, कपास और जूट इत्यादि हैं.

भारत में चावल उत्पादक राज्यों में प्रथम स्थान किसका है?

पश्चिम बंगाल भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है, इसके बाद उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पंजाब राज्य आते हैं.

भारत में सर्वाधिक धान उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?

भारत में सर्वाधिक धान उत्पादन करने वाला राज्य पश्चिम बंगाल है.

उत्पादन की दृष्टि से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है?

चावल – भारत का प्रमुख खाद्यान्न चावल है. भारत चावल उत्पादन के मामले में देश पूरे विश्व में दूसरा स्थान रखता है. देश के कुल फसली क्षेत्र में भारत में लगभग 34% चावल उगाया जाता है.

नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

भारत देश के कुल नारियल उत्पादन में केरल , तमिलनाडु और कर्नाटक सबे उत्पादक राज्य माने ज्याते है.

भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. उस के बाद पंजाब, हरियाणा फिर मध्य प्रदेश का क्रम आता है.

विश्व में फसल उगाने में सबसे अधिक भूमि का उपयोग कौन सा देश करता है?

गेहूं, चावल और आलू के उत्पादन में चीन का दुनिया में पहला स्थान है. चीन में पिछले कुछ सालों में किसानों की आय लगातार बढी हैं. ब्राजील हमेशा से कृषि उत्पादक देश रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *