हेल्लो दोस्तों.. स्वागत है आपका अपने SimpleJB.in ब्लॉग में, आज हम इस पोस्ट में Ludo Game Kaise Khelte Hain और Ludo Game Rules in Hindi के बारेमे बात करने ज्या रहे है.
Ludo Game की बात करने जाए तो एइसा कोई भी व्यक्ति नही जिसे लूडो गेम के बारेमे पता नहीं है, क्युकी जब मोबाइल का ज़माना नहीं था ताब भी लोग Ludo Game Khelte थे. लूडो गेम सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं बल्कि आप अपने घरपर भी खेल सकते है.
आखिर Ludo Game rules in Hindi क्या है? ये सभी लोगो को नहीं पता है. और कुछ गिने चुने लोगो को Ludo game kaise khelte hain ये भी नही पता होगा. तो इन सभी लोगो को उनके सभी जवाब इस पोस्ट में निचे मिल जायेंगे.
यह भी पढ़े:-
- Google Translate English to Hindi | Translate kaise kare
- Online kam karke Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- Pin Code Number Kaise Pata Kare
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें
- WHO Full Form in Hindi – WHO क्या है?
- TGT & PGT Full Form और इसके बारेमे पूरी जानकारी hindi में
Table of Contents
लूडो गेम हिंदी में
सबसे प्राचीन और भारतीय गेम को बहुत ज्यादा पसंद किया ज्या रहा है जिसको हम Ludo Game कहते है, लूडो यह बहुत ज्यादा पुराना गेम है. और अभी Lockdown में सबसे पसंदीदा गेम है.

पहले लोग इस गेम को अपने घर पर बैठकर किसी भी प्लेन चीज़ पर खेला करते थे. या फिर लूडो गेम का सेट खरीद कर उसे घर लाकर खेला करते थे. क्युकी उस समय पर मोबाइल नही थे, कुछ लोगो के पास मोबाइल थे तो वह कीपैड के थे.
लेकिन आज के समय की बात करने ज्या रहे है, तो लूडो गेम अब आप अपने मोबाइल पर भी खेल सकते हो. आपको यह गेम Play Store पर Ludo King नाम से मिल जाएगा, जो की Online और Offline गेम है और इस गेम के 3 करोड़ से भी ज्यादा इनस्टॉल किया गया है. इसके साथ लोगो के द्वारा इस गेम को 4.3 की बढ़िया रेटिंग भी मिली है.
लूडो किंग गेम यह एंड्राइड यूजर के लिए बनाया है इस गेम को आप आसानी से प्ले स्टोर पर जाकर इनस्टॉल कर सकते हो. अगर आपको लूडो किंग गेम को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है तो आप प्ले स्टोर से कर सकते हो.
Ludo Game Kaise Khelte Hain
जैसे की हमने आपको बताया है, की आप आसानी से लूडो गेम अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करके खेल सकते है. अब कुछ लोगो को ये सवाल आता है की आखिर ये Ludo game kaise khelte hai? और ludo game rules kya hai.
आपको अपने मोबाइल में लूडो गेम को सबसे पहले इनस्टॉल करना पड़ता है. अब इनस्टॉल करने के बाद इस गेम में आप 2 व्यक्ति से लेकर 6 व्यक्ति के साथ खेल सकते हो. लेकिन सबसे ज्यादा इस गेम में 4 लोग ही खेलते है. अब ludo game kaise khelte hain इसके कुछ स्टेप्स हमने आपको निचे बताये है.
Ludo Game kaise khelte Hain Full Steps in Hindi
Step 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल में के लूडो गेम को ओपन कर दीजिये.
Step 2:- अब आपको निचे दिए इमेज जैसा आपके मोबाइल में दिखने लगेगा. अब आपको यहाँ प्लेयर्स सेलेक्ट करना पड़ता है. अगर आप अकेले खेलना चाहते हो तो आपको कंप्यूटर का Option सेलेक्ट करना पड़ता है.
Step 3:- अगर आपको अपने दोस्तों के साथ खेलना है तो आपको लोकल प्लेयर सेलेक्ट करना पड़ता है. अब आपका गेम स्टार्ट हो ज्याता है.
Step 4:- अब आपका गेम शुरू होता है. आपको अपनी साइड चूस करना पड़ता है, अब आपको यहाँ एक गोटी मिलती है जिसे Dice कहते है.उसपर जितने डॉट आते है उस डॉट की तरफ से आपको चलाना पड़ता है.
Step 5:- अब इसमें चार गोटिया होती है, सबसे पहले जिसकी सभी गोटिया घर में पहुच ज्याति हैं उसे विजेता कहा ज्याता है.
यह भी पढ़े:-
- Top 5 Best कार गेम For Android in Hindi |Best Rescar Game
- Whatsapp Love Attitude Quotes Dp Images in Hindi
- ZIP Code Meaning in Hindi & its Full Form
- What is Niche? and Niche Meaning in Hindi
Ludo Game Rules in Hindi
लूडो गेम ऐसे खेलते है ये तो आपको पता चल गया है अब हम बात करेंगे Ludo game rules in hindi के बारेमे. Ludo rules in hindi क्या है ये hindi भाषा में जानेंगे.
Rules Of Ludo Game in Hindi
- ludo game rules in hindi में सबसे ज्यादा महत्व गोटियो को दिया ज्याता है.
- जब आप गेम की शुरुवात करते हो तो गोटिया अपने घर से 6 गिरने पर ही बाहर निकली ज्याति है.
- आप जब भी गोटिया चलते है तो उन्हें आपको Clockwise direction से ही चलानी पड़ती है.
- अगर आपके पासे में 6 आते है तो आपको एक और अतिरिक्त चाल चलने का चांस मिलता है.
- खेलते समय अगर आपकी दो गोटी एक ही बॉक्स में आती है तो उसे कोई भी मार नही सकता है.
- खिलाडी को अपने घर से गोटी निकालने के लिए अपने पासे में छह लाने की आवश्यकता होती है.
- खिलाडी की पासे में 3 बार लगातार 6 आते है तो उसकी चाल समाप्त की ज्याति है , ये ludo game rules in hindi का सबसे महत्वपूर्ण नियम है.
- अगर किसी भी खिलाडी की गोटी मिट जाए तो उसे दुबारा शुरू से खेलना शुरू करना होता है.
चारों खिलाड़ी अलग-अलग होने पर Ludo game Rules in Hindi
अगर आप 4 खिलाडी मिलकर लूडो गेम को खेलना चाहते है तो आपको लूडो गेम के कुछ नियम ओअता होना बहुत जरुरी है.
Four players Ludo Game Rules in Hindi
- अगर आपने चार प्लेयर के साथ लूडो गेम खेलना शुरू किया और आपकी पहली बारी है तो आगे के सभी खिलाडी की गोटिया घडी की सुई की तरह ही चलने लगती है.
- आपको पहले किसी भी गोटी को मिटाना होता है तभी आप आगे बढ़ सकते है.
- अगर आप किसी भी खिलाडी की गोटि न मिटा सके तो आप विजय द्वार पर नही पहुच सकते है..
- अगर आपने सभी रूल्स को फॉलो करके अपनी सभी गोटिया विजय द्वार पर पंहुचा दिया तो आपको विजय प्राप्त हो ज्याता है.
लूडो किंग गेम को इनस्टॉल कैसे करे
अगर आपको लूडो गेम को खेलना है तो लूडो गेम में सबसे अच्छा गेम लूडो किंग नाम से ज्याना ज्याता है. अब बात यह आती है की यह लूडो किंग गेम हम इनस्टॉल कैसे कर सकते है.
लूडो किंग यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध गेम है, जिसे आप अपने Android Mobile या फिर IOS Mobile पर आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.
हम आपको निचे Android और Ios smartphone में लोडू गेम को कैसे इनस्टॉल कर सकते है इसके बारेमे निचे बताते है.
Android में लूडो गेम Open कैसे करे
सबसे सिंपल सवाल है ये जैसे आप सबके पास एंड्राइड Smartphone तो जरुर होगा अब उसमे आपको Play Store का app देखने मिलता है.
अब उस app को आपके ओपन करना होता है, बाद में आपको इसमें Ludo King नाम सर्च करना पड़ेगा इससे आपको अपने सर्च रिजल्ट में लूडो किंग गेम दिखने लगेगा. अब आपको उस गेम को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना है, और अब आप इस गेम का आनंद ले सकते है.
IOS Mobile में लूडो गेम open कैसे करे
जैसे की हमने आपको उपर बताया है की आप यह गेम Android smartphone में Play store से इनस्टॉल कर सकते हो, मगर आपको IOS में प्ले स्टोर नही दिखने मिलेगा.
अब आपको IOS मोबाइल में सिंपल App Store पर ज्याना है, उसमे आपको इस लूडो किंग गेम को देखना है. और उस गेम को मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
Ludo King Game Ko Ludo Game Rules से खेलना पड़ता है
जी हां आप किसी भी प्रकार का लूडो खेलो हमने जो आपको लूडो खेलो, इसमें हमने जो आपको नियम बताये बह सभी लागू होंगे.
ludo game rules in hindi में आपको सभी रूल्स योग्य प्रकार से सम्जाये है, आप उन सभी रूल्स को ध्यान में रखकर गेम को आसानी से जित सकते है.
Conclusion :
हमने आपको उपर इस पोस्ट में Ludo Game Rules in Hindi | Ludo Kaise Khelte Hain इसके बारेमे डिटेल में बताया है. उम्मीद है की आपको ludo kaise khelte hain और ludo game rules in hindi समज में आये होंगे.
अगर हमने आपको उपर दिए पोस्ट में कुछ भी दिक्कत आती है या फिर कुछ समज में नही आता है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है या फिर Contact us page पर जाकर बता सकते है, हम आपके सभी सवालों को आसनी से सोल्वे करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़े:–
- Personal & Professional Blogging Meaning in Hindi
- Whatsapp Kis Desh Ka app Hai? & Whatsapp मालिक कौन है?
- What is Mp3 & Mp4? & Mp3 Full Form Information in Hindi
- SEO kya Hai? और SEO kaise Kare? जानकारी hindi में
- Online Surveys se Paise Kamaye {Top 5 Best Survey Sites}
- Blogging और Blog क्या है – Free में Blogging कैसे शुरू करे
FAQs
Q1. जियो फोन में लूडो गेम खेल कर कैसे पैसे कमाए?
Ans:- आसानी से ऑनलाइन लूडो गेम खेलकर Paytm द्वारा पैसे कम सकते है.
Q2. जियो फोन में लूडो गेम इनस्टॉल कैसे करें?
Ans:- आप आसानी से जिओ फ़ोन में app स्टोर में जाके लूडो गेम को इनस्टॉल कर सकते है.
Q3. लूडो किंग गेम कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans:- +912227560272
Q4. लूडो गेम का निर्माता का नाम क्या है?
Ans:- लूडो किंग एक भारतीय फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम अनुप्रयोग है जिसे भारतीय स्टूडियो गैमेटियन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
Q5. ludo game rules in hindi में सबसे महत्वपूर्ण नियम कोनसा है?
Ans:- हमेशा अपनी चाल पर नजर देना यही ludo game rules in hindi का महत्वपूर्ण नियम है.
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें – Facebook, Twitter, Linkedin